हरदोई। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि पीसीएस परीक्षा के दृष्टिगत कल 22 दिसम्बर को मेडिकल स्टोर,होटल व धर्मशाला को छोड़कर हरदोई शहर की सभी दुकाने सायं 6 बजे तक बन्द रहेंगी। डीएम ने कहा है कि इस सम्बन्ध में व्यापार संगठनों को भी सूचित कर दिया जाये।निर्णय का अनुपालन पूरी तरह सुनिश्चित किया जाये।प्रशासन व पुलिस की टीमें लगातार बाजारों की निगरानी करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा की अन्य सभी तैयारियां भी पूर्ण कर ली गयी हैं। केंद्रों पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कर ली गयी है।