हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आगामी पीसीएस प्री परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई। डीएम ने कहा कि परीक्षा की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। केंद्रों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था कर ली जाये। सभी केंद्रों पर क्लॉक रूम की व्यवस्था कर ली जाये।उन्होंने आयोग के प्रतिनिधि को जानकारी दी कि जनपद में सभी प्रकार की ड्यूटी लगा दी गयी हैं। एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि सुरक्षा से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी समय से अपने कार्य स्थल पर पहुंचें। कोई भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण लेकर अन्दर जाने की अनुमति न दी जाये। आयोग के प्रतिनिधि द्वारा सभी सम्बंधित अधिकारियों को परीक्षा सकुशल संपन्न कराने का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।