Graminsaharalive

Top News

हिमगिरी एक्सप्रेस में चोरी करने वाले शातिर चोरों को आरपीएफ़ ने किया गिरफ़्तार, पचास लाख क़ीमत का था सामान

हिमगिरी एक्सप्रेस में चोरी करने वाले शातिर चोरों को आरपीएफ़ ने किया गिरफ़्तार, पचास लाख क़ीमत का था सामान

बालामऊ आरपीएफ़ के लिए सर दर्द बन चुकी 4 फरवरी को हुई चोरी के मामले मे आरपीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ द्वारा तीन लोगों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। आरपीएफ द्वारा एक पिकअप डाले को भी जप्त किया। 4 फरवरी को काकोरी से बालामऊ के बीच ट्रेन संख्या 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस के लगेज यान में चोरों ने धावा बोलकर 16 नग होजरी के समान को रेल ट्रैक के किनारे गिरा दिया था। हालांकि चोर सामान को ले जा नहीं पाए। इस मामले में आरपीएफ़ बालामऊ के कमांडर द्वारा काकोरी आरपीएफ़ में अभियोग पंजीकृत कराया था। मुरादाबाद से लेकर लखनऊ मंडल तक आरपीएफ़ की टीम इस खुलासे में लगी थी। दिल्ली से आईजी नॉर्दर्न रेलवे बालामऊ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे जहां उनके द्वारा जल्द खुलासे के निर्देश दिए गए थे। चोरों द्वारा लगभग 50 लाख के माल पर हाथ साफ करने का प्रयास किया गया था ।चोरों की गिरफ्तारी को लेकर मुरादाबाद मंडल से लेकर लखनऊ मंडल तक की आरपीएफ़ टीम लगी हुई थी।आरपीएफ द्वारा घटना के 12 दिन बाद मामले का खुलासा कर दिया है।

एक पिकअप भी आरपीएफ़ ने की जप्त

रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर रही थी। अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर को भी लगाया गया था। आरपीएफ की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चारबाग रेलवे स्टेशन से मामले में सँलिप्त दो व्यक्ति सन्नी पुत्र गुरजीत पाल निवासी लेबर कॉलोनी थाना गोविंद नगर जिला कानपुर वर्तमान में यह किराए के मकान में बालापुरम लखनऊ में रह रहा था वही दूसरा रिंकु पुत्र शिवकुमार निवासी मोहल्ला बस्ती धनवंत राय मलिहाबाद थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया।आरपीएफ की टीम को सन्नी के पास से एक बिट्टू बैग बरामद हुआ जिसमें 6 अदद सूट के कपड़े बरामद हुए। आरपीएफ टीम की गिरफ्त में आए दोनों अभिव्यक्तियों कि निशान देही पर आरपीएफ टीम ने एक पिकअप को जप्त किया साथ ही पिकअप के वाहन चालक को भी आरपीएफ़ की टीम ने गिरफ्तार किया। आरपीएफ टीम द्वारा पिकअप वाहन चालक अमित पुत्र पप्पू निवासी लघेखेड़ा थाना अतरौली जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट काकोरी ले गई।आरपीएफ टीम की हिरासत में अभियुक्तों से आरपीएफ़ की टीम से पूछताछ कर रही है।आरपीएफ़ द्वारा बताया गया की चोरी के मामले में सौरभ कुमार निवासी गोंडा फरार चल रहा है जल्दी उसको गिरफ्तार किया जाएगा। आरपीएफ टीम की पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त सन्नी ने बताया कि वह पार्सल एजेंट का काम करता है जो ट्रेन व सड़क मार्ग से लुधियाना पंजाब के अन्य स्थानों पर पार्टी का माल भेजता है जिसने आपसी रंजिश व प्रतिस्पर्धा के कारण अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों को मजिस्ट्रेट रेलवे चारबाग लखनऊ के समक्ष पेश किया गया जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!