हरदोई के माधौगंज कस्बे से मंगलवार के दिन कस्बे के निवासी रोहित गुप्ता व अपूर्व तिवारी ने पैदल यात्रा से पूर्व मोहल्ला आजाद नगर स्थित तौला कमेटी में पूजन अर्चन किया। माता-पिता व बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर मन में खाटू श्याम के प्रति श्रद्धा व भक्ति की ज्योति जलाकर हांथों में ध्वज लेकर घर से राजस्थान के लिए रवाना हो लिए।
बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों ने पहुंचकर दोनों जाबांज युवकों का फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। पद यात्रा में शामिल होकर नगर के मंदिरों पर पहुंचकर जयकारे लगाए। श्याम भक्तों ने बताया कि नगर की पहली पैदल यात्रा है जिसके लिए दोनों ने बड़ा निर्णय लिया है। इस मौके पर किशोर तिवारी, श्रीकांत गुप्ता, मुकेश गुप्ता, धीरू गुप्ता, नीरज गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, नन्दकिशोर गुप्ता, सूरज गुप्ता, अमन, शुभम,चेतन गुप्ता, सुभाष, रामऔतार त्रिवेदी, गौरव गुप्ता, सुमन देवी, मधुलिका, रश्मि, दिव्या, सुमन तिवारी, बबिता, मोनी, ज्योति गुप्ता, सहित लोग कृषि उत्पादन मंडी समिति से होते हुए लगभग चार किलोमीटर दूर सेलापुर गांव तक छोड़ने गए।