हरदोई।एचसीएल फाउंडेशन द्वारा ग्राम प्रधान को अपनी पंचायत में कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर नई दिल्ली में एचसीएल टेक्नोलॉजी की चेयरपर्सन रोशनी नादर ने सम्मानित किया।
एचसीएल फाउंडेशन के वार्षिक कार्यक्रम ‘पार्टनरिंग फॉर चेंज’ में एक पैनल डिस्कशन का भी हिस्सा बने संपूर्णानंद। नई दिल्ली के ‘इंडिया हैबिटैट सेन्टर’ में आयोजित हुए इस कार्यक्रम से देश भर के गैर सरकारी संस्थाओं ने हिस्सा लिया। ग्राम प्रधान ने सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरीके से एचसीएल जनहित में काम कर रही उसी तरीके से सारी कंपनिया जमीन पर काम करे तो हमारा देश विश्व में नंबर 1 पर होगा। आदर्श ग्राम पंचायत बांसा पेश कर रहा मिसाल। ग्राम प्रधान संपूर्णानंद अपने गांव का विकास करने में नहीं छोड़ रहे कोई कसर, गांव में विकास के लिए न सिर्फ कर रहे सरकारी मशीनरी का भरपूर उपयोग बल्कि PPP मॉडल को भी धरातल पर ला रहे।