हरदोई: भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे प्रभारी मंत्री जे पी एस राठौर ने कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी मंत्री जे पी एस राठौर ने भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 80 लोकसभा सीटों को जिताने का संकल्प लिया है। इस संकल्प में जब सभी कार्यकर्ताओं का परिश्रम जुड़ जायेगा तो हम अपने संकल्प को पूर्ण करने में 100 प्रतिशत सफल होकर रहेंगे।
जिला प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के सशक्त नेतृत्व की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि भारत के राजनैतिक इतिहास में यह पहली बार है जब केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एक बहुत बड़ा वर्ग लाभान्वित हुआ है। जिसके जीवन में कल्याणकारी योजनाओं ने बड़ा बदलाव ला दिया, वह प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से खुश होकर उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लालायित है। कांग्रेस सरकार में गरीबी हटाओं का नारा बुलंद हुआ था पर उस नारे का प्रभाव धरातल पर कोई असर नहीं कर पाया। बल्कि गरीब के विकास के लिए बनी योजनाओं में भ्रष्टाचार होने लगा। लेकिन 2014 के बाद देश की जनता ने गरीबी और संघर्ष से तप कर निकले भाजपा कार्यकर्ता और गुजरात मॉडल के प्रणेता निष्ठावान राजनेता नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता पर बैठाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में गरीबी और गरीबों की परिस्थितियों को समझते थे, क्योंकि वह उसी परिस्थिति में पले बढ़े थे, उन्होंने ऐसे नीतियों और योजनाओं का निर्माण किया जिससे आम और गरीब जनता स्वाभिमान से जीते हुए अपना जीवन यापन कर सके। बैंक खाता खोलने से लेकर शौचालय, आवास, स्वच्छता, पानी, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, कानून व्यवस्था को जनता हितैषी, सरल और सशक्त बनाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि देश में एक तरफ जहां अमृतलाल में विकास के नए आयाम गढ़ रहा है, वहीं धर्म और संस्कृति के क्षेत्र में सनातन अपनी स्वर्णिम आभा को छू रहा है। श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला का दिव्य भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का होना सभी भारतवासियों के लिए गर्व का विषय है। वहीं जिला प्रभारी मंत्री ने भाजपा जिला कार्यालय पर हरदोई लोकसभा संचालन समिति की बैठक कर सभी पदाधिकारियों को दायित्वों के विषय में समझाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने की, इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, सदर सांसद जय प्रकाश रावत, जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी लोकसभा प्रभारी दिनेश दुबे विधायक प्रभास कुमार एमएलसी अशोक अग्रवाल लोकसभा संयोजक एवं उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित पीके वर्मा जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री संदीप सिंह विनोद राठौर महामंत्री अनुराग मिश्रा ओम वर्मा सत्येंद्र राजपूत मंत्री अविनाश पांडे मीना वर्मा बागीश सिंह नीतू चंद्रा कोषाध्यक्ष डॉ अनुज गुप्ता मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक प्रचार मंत्री संदीप अवस्थी कार्यालय मंत्री अतुल सिंह सह मीडिया प्रभारी परेश गुप्ता सत्यम शुक्ला आकाश सिंह अलका गुप्ता अनिल राजपूत सोशल मीडिया प्रमुख प्रद्युम्न मिश्रा धीरेंद्र सिंह सेनानी रीना गुप्ता श्वेता अग्निहोत्री अविनाश मिश्रा लक्ष्मी राजपूत सुशील अवस्थी सुभाष पांडे आशुतोष शुक्ला मुकुल सिंह नीरज तिवारी नीरज शुक्ला महेंद्र वाल्मीकि रजनीश मिश्रा अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।