हरदोई। आवास विकास में हरदोई लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री एवं जिला प्रभारी जेपीएस राठौर ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी जुट गई है और इसी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज किया गया है जिससे हम व्यवस्थित ढंग से चुनाव लड़ सकें।उन्होंने कहा कि भाजपा में कमल का फूल प्रत्याशी होता है और कार्यकर्ता कमल के फूल को प्रत्याशी मानकर कार्य करते हैं। इस अवसर पर मंत्री रजनी तिवारी, सांसद जयप्रकाश रावत,विधायक प्रभाष कुमार,भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन,उपाध्यक्ष प्रितेश दीक्षित, भाजपा नेता पीके वर्मा,राजीव रंजन मिश्र सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।