भारत सरकार की महारत्न कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा हरदोई शहर के मेसर्स प्रेम हाईवेज पम्प से जनमानस में पीएनजी की जागरूकता फैलाने हेतु PNG पंजीकरण जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुखसागर मिश्र और जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा 20 ऑटो और ई – रिक्शा के एक जागरूकता प्रचारक दल को हरदोई क्षेत्र की जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के मुख्य प्रबन्धक अविनाश कुमार द्वारा उपस्थित जन समुदाय को पीएनजी से होने वाले फ़ायदों के बारे में अवगत कराया कि पीएनजी घर – घर में पहुंचाई जाने वाली सस्ती सुलभ और सुरक्षित गैस है। इसके भंडारण और बुकिंग की आवश्यकता नहीं होती। यह पर्यावरण के भी अनुकूल है। पीएनजी हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया चालू है।
31 मार्च तक चलेगा अभियान
भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में 26 जनवरी से 31 मार्च 2024 तक यह अभियान चलाया जाएगा | इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता को पीएनजी के बारे में जागरूक किया जाएगा, जिससे पंजीकरण की प्रक्रिया में तेजी आएगी और घरों में पीएनजी कनैक्शन बढ़ाए जाएंगे । कार्यक्रम में कंपनी के अन्य अधिकारी अभिषेक बाजपेयी, सौरभ मिश्रा, अंबिकेश दीक्षित,दिलीप सिंह और हरदोई शहर के एचपीसीएल के डीलर इत्यादि उपस्थित रहे।