Graminsaharalive

Top News

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षाबलों ने चलाया विशेष अभियान, यात्रियों को किया जागरूक

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षाबलों ने चलाया विशेष अभियान, यात्रियों को किया जागरूक

हरदोई- सोमवार को अयोध्या में भगवान नाम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। रेल प्रशासन भी अयोध्या में पहुंचने वाले लोगों को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है। अयोध्या में एटीएस द्वारा दो संदिग्धों को गिरफ्तार करने के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। अयोध्या जाने वाले रास्तों को डायवर्ट किया गया है। अयोध्या की सीमाएं सील है। ऐसे में अराजकतत्व रेल का सहारा ले सकते हैं। इसको लेकर रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस सतर्कता बरत रही हैं। बीते कई दिनों से रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर जांच कर रही है।सोमवार को अयोध्या में देश-विदेश के विशिष्ट अतिथियों का जमावड़ा रहेगा। ऐसे में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा एजेंसीया कोई भी कोर कसर नहीं छोड़े रही है। अयोध्या की ओर जाने वाली ट्रेनों को लगातार हर स्टेशन पर चेक किया जा रहा है साथ ही रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रियों को जागरूक करने का भी कार्य कर रही है।हरदोई पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी भी अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हरदोई स्टेशन पहुँचे और जिम्मेदारों को निर्देशित किया।

एक दर्जन ट्रेनों को खंगाला

हरदोई रेलवे स्टेशन पर रविवार को भी पूरे दिन रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने स्टेशन से लेकर ट्रेनों तक विशेष जांच अभियान चलाया।संयुक्त टीम द्वारा स्टेशन पर बैठे यात्रियों के सामान की जांच की इसके साथ ही यात्रियों के आने-जाने के विषय में भी जानकारी एकत्र की।संयुक्त टीम द्वारा हरदोई रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली लगभग एक दर्जन ट्रेनों को खंगाल गया। इस दौरान कई रेल यात्रियों से संयुक्त टीम द्वारा पूछताछ की गई। संयुक्त टीम द्वारा ट्रेनों में रेल यात्रियों को जागरूक भी किया गया।संयुक्त टीम ने रेल यात्रियों को जागरुक करते हुए कहा कि यदि ट्रेन में कोई भी व्यक्ति व वस्तु संदिग्ध नजर आए तो तत्काल रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें। संयुक्त टीम द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस, 13152 जम्मू तवी कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस, 13010 दून एक्सप्रेस, 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 13006 पंजाब मेल एक्सप्रेस, 14013 सद्भावना एक्सप्रेस समेत अन्य कई ट्रेनों की जांच की गई। संयुक्त अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल से सहायक उप निरीक्षक वेदराम सिंह मय स्टाफ व जीआरपी हरदोई से वरुण शर्मा मय जीआरपी कर्मियों के साथ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!