हरदोई। विकास खण्ड सांडी की ग्राम पंचायत आदमपुर में देवी मन्दिर पर मां की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को देवी भक्तों ने गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर मातारानी के जयकारों से माहौल को भक्तिमय कर दिया।
सांडी के आदमपुर में मातारानी के मंदिर में मातारानी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सांडी कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में बैंड बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।आदमपुर गांव में मन्दिर से शुरू हुई शोभायात्रा सांडी कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में भृमण कर आदमपुर में मंदिर पर विराम हुई।
आदमपुर में ग्राम वासियों के सहयोग से माता रानी का भव्य मंदिर निर्माण कराया गया।जिसमें ग्राम वासियों के सहयोग से दुर्गा माता की मूर्ति स्थापित की जाएगी ।मूर्ति स्थापना के लिए 5 दिन से चल रहा धार्मिक अनुष्ठान हवन पूजन के उपरांत सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा होकर मूर्ति की स्थापना की जाएगी।शोभा यात्रा में ग्राम प्रधान इशरत, रामगुलाम, रामदास सहित हजारों की संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया।