हरदोई।डीएमके मंगला प्रसाद सिंह के कार्यालय द्वारा बुधवार देर शाम 7 बजे जारी पत्र में आदेश दिया है कि जनपद में भीषण शीतलहर, कोहरे तथा अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त, निजी विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में दिनांक 18 जनवरी से 20 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है। केजीबीवी वार्डेन को निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय की सुरक्षा हेतु चौकीदार, चपरासी,पीआरडी जवान की रोस्टर वार ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें।