हरदोई में रेल यात्रियों के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।5 महीने बीतने के बाद भी अभी तक हरदोई रेलवे स्टेशन पर बिल्डिंग के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।हालांकि इस बाबत स्थानीय रेल अधिकारी प्लेटफार्म नंबर तीन पर चल रहे कार्य को अमृत भारत स्टेशन योजना में कराए जाने के बाद जरूर कह रहे हैं।लेकिन इन सबके बीच जो मुख्य कार्य है बिल्डिंग निर्माण का वह अब तक शुरू नहीं हो पाया है।लगभग 3 सप्ताह पूर्व डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह ने हरदोई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था।निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिल्डिंग निर्माण के कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए थे। डीआरएम के निरीक्षण के भी 3 सप्ताह बीतने के बाद अब तक बिल्डिंग निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है यहां तक की अभी हरदोई रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी हटाया नहीं गया है।
अधिकारियों की कार्यशैली से जानता ना खुश
6 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत वर्चुअल हरदोई रेलवे स्टेशन के निर्माण का शिलान्यास किया था। इसके बाद लोगों को उम्मीद थी कि जल्द ही हरदोई रेलवे स्टेशन को नया भवन मिलेगा साथ ही रेल यात्रियों को जल्द से जल्द आधुनिक सुविधाएं भी मिल जाएगी। लेकिन शिलान्यास के बाद 5 महीने बीत गए हैं और अब तक भवन के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है।शिलान्यास के बाद रेल अधिकारियों ने बताया था कि भवन निर्माण के लिए अधिकतम दो वर्ष का समय कार्यदायी संस्था को दिया गया है। 2 वर्ष के अंदर ही स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा करके देना हैं।दो वर्ष में 5 महीने अव्यवस्था में बीत गए हैं लेकिन जिम्मेदार है कि इस बाबत कोई सुद्ध लेने को राजी ही नहीं है वहीं हरदोई के लोगों का कहना है कि जिस तरह से हरदोई के साथ लगातार रेलवे बोर्ड व मंडल के अधिकारी बर्ताव करते आ रहे हैं उस से हरदोई रेलवे स्टेशन कभी वर्ल्ड क्लास स्टेशन नहीं बन पाएगा। हरदोई रेलवे स्टेशन को लेकर लगातार अधिकारियों का रवैया काफी निराशाजनक है। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि अन्य स्टेशनों पर बिल्डिंग निर्माण का कार्य काफी तेजी से कराया जा रहा है जबकि हरदोई में अभी तक सीसीटीवी कैमरे तक नहीं हटे पाये हैं निर्माण की बात तो काफी दूर की है। इस बाबात जब स्थानीय रेलवे अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने प्लेटफार्म नंबर तीन पर चल रहे कार्य को अमृत भारत स्टेशन योजना में कराए जाने के बाद कही हालांकि बिल्डिंग निर्माण को लेकर स्थानीय रेल अधिकारी भी कुछ कहने से बचते नजर आए।