हरदोई।जिले की विकास खण्ड हरपालपुर के खसौरा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने शुभारम्भ किया ।विधायक द्वारा कार्यकम स्थल पर कृषि,आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य विभाग के स्टालो का निरीक्षण किया गया।
कार्यक्रम में विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को स-समय योजनाओं का लाभ देकर विकास की मुख्य धारा में जोडना है। इसको ध्यान में रखते हुये प्रधानमंत्री द्वारा कई योजनाये संचालित की गई। उन्होंने कहा कि पी०एम० किसान योजना देकर किसानो का सम्मान बढाया है। तो वहीं उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन व सिलेण्डर देकर महिलाओं का भी सम्मान बढाया गया है तो वहीं आयुष्मान कार्ड योजना से गरीबो का निशुल्क उपचार हो रहा है। विधायक द्वारा केन्द्र व राज्य सरकर द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई।विधायक ने कहा कि महिला, किसान, नौजवान के सशक्तीकरण होने पर ही विकसित राष्ट्र का संकल्प पूरा होगा। किसान आधारित प्रदेश में जब किसान खुशहाल होगा तब देश खुशहाल होगा। इस हेतु समस्त अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से कार्य कर समस्त पात्र व्यक्तियो को समस्त योजनाओं से लाभान्वित करे। यात्रा कार्यकम में उपस्थित समस्त लोगो को विकसित भारत की शपथ दिलवाई गयी।इस मौके पर विधायक रानू सिंह ने अनीता अग्निहोत्री,रेनू यादव ,मधु,गुड्डी सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की मौजूदगी में गोद भराई कार्यक्रम सम्पन्न कराया।इसके उपरांत उन्होंने अरनव, आरव,सहित तमाम बच्चो का अन्नप्राशन कराया।कार्यकम स्थल पर ग्राम प्रधान पति मिथिलेश सिंह भूरा, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र,बीडीओ, ब्लाक प्रमुख अनोखेलाल कश्यप,जिला पंचायत सदस्य पति राणा प्रताप सिंह हिमालय,मंडल अध्यक्ष राकेश मिश्रा,अभिराम सिंह ,मनोज द्विवेदी मिरगांवा ,पुष्पेंद्र सिंह सहित भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।