हरदोई के लोग भी अब उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की सेवा लेकर तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकेंगे इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल की सार्थक पहल से हरदोई से 6 तीर्थ स्थलों के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया गया है। आबकारी मंत्री व हरदोई सदर से विधायक नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हरदोई से अभी तक बनारस के अतिरिक्त परिवहन विभाग की सेवा अन्य तीर्थ स्थलों के लिए नहीं थी। ऐसे में जनपद के लोग तीर्थ स्थल जाने के लिए ट्रेन या अन्य वैकल्पिक संसाधनों का सहारा ले रहे थे। लगातार जनपद के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल से तीर्थ स्थलों के लिए बस संचालन की मांग कर रहे थे वहीं नितिन अग्रवाल द्वारा भी लोगों को आश्वस्त कराया गया था कि जल्द ही अयोध्या समेत तीर्थ स्थान के लिए बसों का संचालन हरदोई से किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री रहे नरेश अग्रवाल के कार्यकाल में हरदोई से प्रत्येक तीर्थ स्थल के लिए बसों का संचालन होता था। इसमें से कई एसी बसें भी संचालित होती थी।
परिवहन निगम की बसों का यह होगा किराया
हरदोई जनपद के लोगों को एक बार फिर नरेश अग्रवाल के पुत्र नितिन अग्रवाल ने बड़ी सौगात दिलाते हुए जनपद से हरदोई से अयोध्या धाम, हरदोई से हरिद्वार, हरदोई से बालाजी, हरदोई से वृंदावन, हरदोई से खजूरमई दिल्ली, हरदोई से वाराणसी के लिए बस सेवा को शुरू कराया है। नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को परिवहन विभाग के बस अड्डे से इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हरदोई से अयोध्या धाम के लिए जाने वाली बस सुबह 7:30 पर हरदोई से प्रस्थान करेगी हरदोई से अयोध्या की दूरी 262 किलोमीटर है जिसका किराया ₹380 निर्धारित किया गया है, हरदोई से हरिद्वार के लिए परिवहन निगम की बस सुबह 5:00 बजे प्रस्थान करेगी हरदोई से हरिद्वार की दूरी 418 किलोमीटर है इसके लिए 612 रुपए किराया निर्धारित किया गया है, हरदोई से बालाजी जाने के लिए परिवहन निगम की बस दोपहर 12:30 पर प्रस्थान करेगी हरदोई से बालाजी की दूरी 419 किलोमीटर की है इसके लिए 551 किराया निर्धारित किया गया है, हरदोई से वृंदावन जाने के लिए परिवहन निगम की बस सुबह 11:00 बजे प्रस्थान करेगी हरदोई से वृंदावन की दूरी 338 किलोमीटर है इसके लिए 473 रुपए किराया निर्धारित किया गया है, हरदोई से खजूरमई वाया दिल्ली के लिए प्रातः 11:00 बजे परिवहन निगम की बस प्रस्थान करेगी हरदोई से खजूरमई दिल्ली की दूरी 452 किलोमीटर है जिसके लिए 663 किराया निर्धारित किया गया है, हरदोई से वाराणसी के लिए सुबह 9:30 बजे परिवहन निगम की बस प्रस्थान करेगी हरदोई से वाराणसी की दूरी 431 किलोमीटर है इसके लिए 847 का किराया निर्धारित हुआ है।परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यदि बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो अन्य बसें भी संचालित की जा सकती हैं। फिलहाल तीर्थ स्थल के लिए बस संचालित होने से जनपद के लोगों को बड़ी राहत मिली है।