शाहाबाद हरदोई। नगर के बीएन डिग्री कालेज में ग्रेजुएशन कर रहे 172 छात्र छात्राओं को पूर्व विधायक ने मोबाइल वितरित किए। मोबाइल पाकर छात्र छात्राओं के चेहरों पर खुशी देखी गई।
नगर के बीएन डिग्री कालेज के मीटिंग हॉल में शासन द्वारा ग्रेजुएशन कर रहे छात्र छात्राओं को दिए जाने वाले मोबाइल का वितरण मुख्य अतिथि पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू द्वारा किया गया।172 बच्चों के चेहरों पर मोबाइल पाकर खुशी देखी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आसिफ खान बब्बू ने कहा शिक्षा से ही विकास होता है। बच्चे ही भारत का भविष्य हैं।शिक्षित लोग ही सभ्य समाज का सृजन करते हैं।इसलिए आप सभी लोग मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने मां बाप का नाम रोशन करें। ग्रेजुएशन के बाद बिना इंटरनेट के सभी संसाधन नहीं जुटाए जा सकते। आप लोग मोबाइल का सदुपयोग करें। इस अवसर पर सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी बीडीओ मनवीर सिंह,कालेज के प्रबंधक डा तौहीद खां,सुषमा देवी,शिल्पी रानी, आदिल एहसान सहित प्रोफेसर और छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर दस नए छात्र छात्राओं का पंजीकरण किया गया।