हरदोई।सांडी कस्बे के कटरा विल्हौर हाइवे तिराहे पर बीती रात अज्ञात चोर तीन सर्राफा दुकानों का शटर तोड़कर सोना चांदी व नगदी लेकर फरार हो गए ।सुबह घटना की जानकारी होते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया मामले की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी व सीओ ने घटनास्थल पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया तथा टीम गठित कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार सांडी कस्बे में बीती देर रात एक अनियन्त्रित ट्रक इंदिरा पार्क के गेट से टकराकर छतिग्रस्त हो गया।जिसमे ट्रक चालक व परिचालक फंसे हुए थे।रात भर स्थानीय पुलिस इसी घटना में लगी रही और ट्रक चालक व परिचालक को निकालकर सीएचसी में भर्ती कराने में जुटी रही।इसी बीच कटरा विल्हौर हाइवे स्थित साण्डी तिराहे पर बीती रात अज्ञात चोरों ने मधुर द्विवेदी ज्वेलर्स,श्री मालिक जी जनता ज्वेलर्स व कुशवाहा ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड दिया और तीनों दुकान से सोना चांदी व नगदी लेकर फरार हो गए।रविवार की सुबह अखबार विक्रेता जब दुकानों में अखबार डालने के लिए गए तो उसकी नजर सर्राफे के टूटे शटर पर पड़ी तो उसने मामले की जानकारी दुकान मालिक को दी।इसके बाद लगभग तीन दुकानों में चोरी होने की जानकारी मिली।जानकारी मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। और आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गयी। दुकानदारों ने बताया कि दुकान में कैमरे लगे थे और डीपीआर अज्ञात चोर खोल कर ले गए हैं। वही तीनों दुकानों से लगभग लाखों रुपए की चोरी की गई है मौके पर पहुंचे सीओ बिलग्राम सत्येंद्र कुमार सिंह व थाना प्रभारी छोटेलाल ने दुकानदारों से घटना की जानकारी ली और दुकानदारों को जल्द ही चोरी करने का खुलासा का भरोसा दिलाया है।थाना प्रभारी ने बताया साण्डी तिराहे पर तीन दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की गई है और जांच पड़ताल की जा रही है। तीनों चोरी का खुलासा जल्द ही किया जाएगा।उधर दोपहर बाद अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा उन्होंने कहा कि चोरी की घटना के खुलासे हेतु टीम गठित करते हुए जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए गए हैं।