हरदोई की कोतवाली कछौना क्षेत्र के सुठेना फाटक के करीब लगभग 35 वर्ष के युवक की अज्ञात ट्रेन की टक्कर लगने से मौत हो गई युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था ग्रामीणों की मानें तो लोग इसे आत्महत्या की दृष्टि से देख रहे हैं मृत युवक की पहचान चंदन पुत्र रामसनेही निवासी कुकूही थाना कछौना के रूप में हुई युवक लकड़ी ठेकेदारी का कार्य करता था ।