हरदोई।जिले की सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरिया गांव में आग से निकली चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग की चपेट में आने से तीन मवेशी झुलसकर घायल हो गए तथा घर मे रखी गृहस्थी भी जलकर राख हो गयी।
जानकारी के अनुसार सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी बबलू मिश्र पुत्र जगमोहन मिश्र प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत है।शुक्रवार को वह अपने घर मे आग जलाकर ताप रहे थे।उसी आग की चिंगारी से पास पड़ी पतवार में अचानक आग लग गयी।आग लगने के समय उनकी पत्नी भैस से दूध निकाल रही थी।उन्होंने आग की लपटों को देखा तो आनन फानन में बंधे मवेशियों को खोलकर भगाने लगी।तीन मवेशी खोलकर भगा भी दिए लेकिन आग की चपेट में आने से तीन मवेशी गम्भीर रूप से झुलसकर घायल हो गए।उधर आग के विकराल रूप ने उनके घर की गृहस्थी को भी अपने आगोश में ले लिया जिससे घर की सारी गृहस्थी भी जलकर राख हो गयी।ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।