Graminsaharalive

Top News

बाल अपराध से निबटने के लिए कोतवाली कछौना में बाल मित्र केन्द्र का शुभारंभ

बाल अपराध से निबटने के लिए कोतवाली कछौना में बाल मित्र केन्द्र का शुभारंभ

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता

हरदोई। समाधान अभियान संस्था द्वारा बाल उत्पीड़न के विरुद्ध नौनिहालों में पुलिस व संस्था के संयुक्त प्रयास से जागरूकता व कानूनी सलाह का संबल के रूप में कोतवाली कछौना में बाल मित्र केन्द्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक केशवचन्द्र गोस्वामी ने फीता काटकर किया, उन्होंने कहा आज का बचपन कल का बेहतर भविष्य है। बचपन में मन मस्तिष्क में जो बात बैठ जाती है, आगे के जीवन का वही आधार बैठती है, इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती हैं, बचपन को संभालना है।

बड़े होकर देश के अच्छे नागरिक डॉक्टर, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी के रूप में देश को मजबूत करने की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं। अपने आसपास के परिवेश के लोगों द्वारा बच्चों के संग अनहोनी घटना से हमेशा के लिए गलत भाव मन मस्तिष्क में बैठ जाते हैं, इसलिए गलत बातों का हमेशा विरोध करें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य चुप्पी तोड़, हल्ला बोल है। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं मिशन नरी शक्ति 1090, चाइल्डलाइन 1098, इमरजेंसी सेवा 112,  जिला प्रोवेशन विभागों द्वारा योजनाएं संचालित है। संस्था के यसआर प्रमुख श्री रामकृष्णन सुब्रमण्यम ने बताया इस मुहिम के लिए कोविड कॉल के दौरान विचार आया, सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हुए, बच्चों के साथ शारीरिक अपराध हुए, जिससे उनके मन मस्तिष्क पर प्रतिकूल असर पड़ा, इससे इनको बचाना है, इन्हें जागरूक संबल करना है। देश का भविष्य आज के बच्चे हैं।

पूर्वज हमारे लिए काफी चीजें छोड़ गए हैं, हम क्या बेहतर छोड़कर जा सकते हैं, कल के भविष्य आज के बच्चे इन्हें बेहतर माहौल देना है। पुलिस व समाज के बीच एक अपनी बात रखने का माध्यम बने, वहीं से हमने यह शुरुआत की। एक ऐप आपकी आवाज बनाया, उसके बाद सहायता व जागरूकता मिलने से सहायता मिलती है। कार्यक्रम की अर्चना अग्निहोत्री ने बताया यह बाल मित्र केंद्र इंडिया पोस्टिसाईट्स लिमिटेड और समाधान अभियान के संयुक्त प्रयास से चुप्पी तोड़ हल्ला बोल कार्यक्रम के रूप में चल रहा है। बचपन से किशोरावस्था का प्रभाव काफी महत्वपूर्ण है। यह जो नीव तैयार होती है, नागरिक वैसा बनता है। ऐसे में हम परिवार के परिवेश व समाज के परिवेश से नई चीजें सीखने हैं। उसी के अनुसार हमारा जीवन का निर्धारण होता है। ऐसे में कोई अनहोनी घटना घटना में हम अंदर अंदर कमजोर होते चले जाते हैं। जिसका हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता है। यह एक कमरा नहीं है। बाल मित्र केंद्र प्रहरी के रूप में कार्य करता है, जो हमें मजबूत नागरिक बनाता है। हमें अच्छे बुरे व्यवहार के बारे में बताता है। समाज को नई ऊर्जा/दिशा मिलती है। मुखर होकर गलत चीजों का विरोध करें, यह संस्था चार बिंदुओं पर कार्य करती है। जब कोई बच्चा आता है, उसे मनोविज्ञानिक सलाह व संबल देना, कानूनी मदद, मेडिकल मदद करना या बाल मित्र केंद्र क्षेत्र के बाल यौन शोषण से बचाव में सशक्त माध्यम बनेगी।

                               इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहतास ने कहा इस मुहिम में स्वास्थ्य विभाग कदम से कदम मिलाकर सहयोग करेगा। यह क्षेत्र के लिए अच्छा कदम है। इससे बच्चों के अभिभावकों को फायदा मिलेगा। संस्था की सौम्या द्विवेदी के अथक प्रयास से क्षेत्र को एक बाल मित्र केंद्र की सौगात मिली। जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इस विषय पर अपनी अभिव्यक्ति को चित्र के रूप में प्रदर्शित किया। सफल प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरष्कृत कर हौसला अफजाई की। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज शुक्ला, सभासद गण, विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर शिवराज सिंह पटेल, जितेंद्र गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह, एचसीएल फाउंडेशन के आशीष कुमार सहित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रबुद्धजन मीडिया कर्मी मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार महेश चंद्र मिश्रा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!