हरदोई। शहर क्षेत्र में नटवीर पुलिया के पास स्थित हिन्द गैरेज के पास खड़ी पुरानी कार में एक सांप दिखने से हड़कंप मच गया। आसपास के दर्जनों लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी 7 फुट का किंग कोबरा देखकर घबरा गए और उन्होंने वन विभाग को सूचना दी।
वन विभाग की टीम आती इससे पहले ही मोहल्ले के दो युवकों अमन चीनी व अन्य ने साहस का परिचय देते हुए उसको किसी तरह कार से बाहर निकाला और फिर एक तिरपाल डालकर उसको पकड़ और फिर एक बोरी में कैद कर दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप लेकर चली गई। हरदोई रेंज के रेंजर वैभव त्रिपाठी ने बताया की 7 फुट का सांप कोबरा प्रजाति का है जिसे ले जाकर किसी सुनसान जगह पर छोड़ दिया जाएगा।