हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।मृतका का मानसिक इलाज बीते दो वर्ष से चल रहा था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्र के ग्राम परेली निवासी शांति प्रकाश ने बताया आठ वर्ष पूर्व उसका विवाह शांति के साथ हुआ था।उसका डेढ़ वर्ष के एक पुत्र है।वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थी उसका इलाज शाहजहांपुर के मानसिक रोग विशेषज्ञ द्वारा चल रहा था।गुरुवार को घर के सभी लोग खेत पर गए थे घर पर उसकी पत्नी अकेली थी उसने कमरे में फांसी लगा ली।परिजन उसे लेकर सीएचसी आए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।