Graminsaharalive

Top News

जंगली जानवर के हमले से दो किसान घायल

जंगली जानवर के हमले से दो किसान घायल

शाहाबाद हरदोई। गोवंशों से अपनी फसल की सुरक्षा कर रहे किसानों को अब अपनी जान के लाले पड़ने लगे हैं। गोवंशों के हमले के बाद अब जंगली जानवरों ने भी किसानों पर हमला करना प्रारंभ कर दिया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर नरकतरा गांव में खेत की रखवाली करने जा दो किसानों को जंगली जानवर द्वारा हमला कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घायल किसानों को सीएचसी लाया गया जहां से एक किसान को मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया। शाहाबाद कोतवाली
क्षेत्र के सिकंदरपुर नरकतरा गांव में खेत की रखवाली करने जा रहे किसान जसमैया खिरौना के मजरा तारा पुरवा निवासी राम लखन उम्र लगभग 55 वर्ष के ऊपर झाड़ियों में छिपे बैठे जंगली जानवर ने अचानक हमला कर दिया। जानवर ने हमला करते हुए किसान का मुंह और हाथ नोंच डाला, किसान चीखने-चिल्लाने लगा। उसकी आवाज़ सुन कर वहां आस-पास मौजूद लोग दौड़ पड़े। जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर भी हमला किया। इस दौरान एक और ग्रामीण राम रतन पुत्र रामस्वरूप उम्र 40 वर्ष हमले से घायल हो गया। ग्रामीण लाठी डंडे लेकर शोर मचाने लगे। तब हमलावर हुआ जानवर कहीं झाड़ियों में छिप गया। जंगली जानवर के हमले से ग्रामीणों में काफी दहशत फैली हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!