Graminsaharalive

Top News

डीआईओएस ने बोर्ड परीक्षा के 138 केन्द्रों के प्रधानाचार्यों की बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश 

डीआईओएस ने बोर्ड परीक्षा के 138 केन्द्रों के प्रधानाचार्यों की बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश 

हरदोई।राजकीय इण्टर कालेज सभागार में परिषदीय परीक्षा वर्ष-2024 के लिए निर्धारित 138 परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्यों की बैठक में डीआईओएस बालमुकुन्द प्रसाद ने कहा कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड परीक्षा से सम्बन्धित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाये। 

उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्ट्रांग रूम की स्थापना प्रधानाचार्य कक्ष से पृथक किसी अन्य कक्ष में कर ली जाये, जिसमें सीसीटीवी कैमरा 24 घण्टे कियाशील रहना अनिवार्य है। स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखने हेतु डबललॉक युक्त लोहे की दो अलमारियों की व्यवस्था कर ली जाये, स्ट्रांग रूम से पृथक किसी अन्य कक्ष में उत्तर पुस्तिकाओं के लिए डबललॉक युक्त अलमारी की भी कर ली जाये। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर तथा समस्त परीक्षा कक्षों में वायस रिकार्डरयुक्त दो सी०सी०टी०वी० कैमरे लगे होने चाहिए। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के परीक्षा कक्षों की खिड़कियों में स्टील / लोहे की जाली लगवा ली जाये।विद्यालय परिसर में छात्र/छात्राओं के लिए पृथक-पृथक शौचालयों की व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। उत्तर पुस्तिकाओं की गणना करके ही उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त कराई जायेंगी। परीक्षा केन्द्रों पर सी०सी०टी०वी० कैमरों एवं डी०वी०आर०आई०पी० एड्रेस सील्ड बन्द लिफाफे में निर्धारित प्रारूप पर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में तत्काल उपलब्ध करा दें, दाई प्रदेश स्तरीय एवं जनपद स्तरीय मानिटरिंग सेल से समस्त विद्यालयों को जोडते हुए उनकी मानिटरिंग सुनिश्चित की जा सके। जिला विद्यालय निरीक्षक ने समस्त प्रधानाचार्यों से अपने विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं का परीक्षा पे चर्चा कार्यकम में ऑनलाइन पंजीकरण कराने के निर्देश प्रदान किये।

बैठक में डा0 राजेश तिवारी, श्रीमती गीता शुक्ला, डा० अंजू सिंह, श्री सुनील कुमार सिंह, श्री अभिराम सिंह आदि प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!