हरदोई।गुरसहायगंज वाया सांडी रेल लाइन के अतिशीघ्र संचालन को लेकर क्षेत्रीय जनता ने आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।इसी कड़ी में सांडी रेल लाओ संघर्ष समिति व सिद्धि विनायक सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
आपको बताते चलें कि पिछले 16 वर्षों से सांडी रेल लाओ संघर्ष समिति सांडी रेल लाइन के लिए संघर्ष कर रही है।सांडी रेल लाइन के लिए प्रस्तावित धनराशि को अवमुक्त कर अतिशीघ्र रेल लाइन को संचालित करने को लेकर रविवार को समिति के अध्यक्ष डॉ पंकज त्रिवेदी के नेतृत्व में नबाबगंज बस अड्डे पर सांडी रेल लाओ संघर्ष समिति व श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में घर घर रेल नहीं तो वोट नहीं। अभियान के तहत आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रपत्रों पर हस्ताक्षर किए।हस्ताक्षर अभियान के दौरान समिति के डॉ पंकज त्रिवेदी ने बताया कि हरदोई जिले में 2 सांसद व 8 विधायक भाजपा के ही हैं फिर भी सांडी रेल लाइन परियोजना पिछले कई वर्षों से सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गई है।
समिति के अनुराग कुशवाहा ने बताया कि इन हस्ताक्षर प्रपत्रों को प्रधानमंत्री कार्यालय व रेल मंत्रालय को भेजा जायेगा।इसी क्रम में पूर्व में भी शिक्षकों, चिकित्सकों ,गैर सरकारी संस्थाओं, नगरपालिका सभासदों,ग्राम प्रधानों, अधिवक्ताओं व विद्यार्थियों के हस्ताक्षर युक्त हज़ारों की संख्या में प्रपत्र केंद्र सरकार को भेजे जा चुके हैं।उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव के पूर्व उक्त रेल लाइन परियोजना पर अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो समिति बृहद आंदोलन कर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी।हस्ताक्षर अभियान के दौरान
नगरपालिका सभासद गगनदीप गुप्ता, हर्ष मिश्रा,संजय शर्मा, अनिल कुशवाहा, सूरज ,सुनील त्रिपाठी, गगन तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।