हरदोई।जनपद में एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में जनपद में अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस की सख्त कार्यवाई अब रंग दिखाने लगी है। पुलिस का खौफ इस कदर हिस्ट्रीशीटर्स पर हावी हो गया है कि अब हिस्ट्रीशीटर खुद थानों में पहुंचकर अपराध न करने की शपथ ले रहे हैं।
बताते चलें कि जनपद में अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियो के खिलाफ की जा रही लगातार सख्त कार्यवाई से हिस्ट्रीशीटरों में खौफ का आलम रविवार की सुबह उस समय देखने को मिला जब हरपालपुर थाने पर 40 हिस्ट्रीशीटरों ने उपस्थित होकर प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी के समक्ष अपराध न करने की शपथ ली। हाथों में अपराध न करने की तख्ती लेकर लाइन में खड़े 40 हिस्ट्रीशीटर पुलिस के सामने अपराधों से दूर रहने की खुद शपथ ले रहे थे।हिस्ट्रीशीटर व अपराधी पुलिस एनकाउंटर की कार्रवाई से दहशत में आकर अपराध छोड़ने को खुद तैयार हो गए। हिस्ट्रीशीटर जब हरपालपुर थाने पहुंचे तो उन्हे देख लोग दंग रह गए, अब दहशत फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर जान बचाने की गुहार लगाने को मजबूर हो जाएंगे, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था।हरपालपुर थाने पर पहुंचे 40 हिस्ट्रीशीटरों ने शपथ लेते हुए कहा कि वह खुद अपराध से दूर रहकर अपराध करने बालों को रोकने का काम करेगे, अगर नहीं मानेगा तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देगे।