हरदोई। बिलग्राम क्षेत्र में घर के बाहर आग ताप रहे एक युवक के चेहरे पर फरसे से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस सनसनीखेज वारदात से गांव में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार बिलग्राम थाना क्षेत्र के नूरपुर निवासी सालिगराम अपने घर के बाहर आग ताप रहा था। इसी बीच गांव का गुड्डू राठौर ने आकर सालिगराम के चेहरे पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिससे सालिगराम का जबड़ा दो भागों में कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या करने के बाद गुड्डू राठौर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पिता जगन्नाथ और भाई बालेंद्र,जलेंद्र और रामनरेश को मिली। जब तक सभी दौड़कर घर पहुँचे तब तक सालिगराम की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही सीओ सत्येंद्र कुमार सिंह और कोतवाल नारायण कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुटी है।
पिता जगन्नाथ ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले सालिगराम के खेत में गुड्डू राठौर के जानवर घुस गए थे और फसल बर्बाद कर रहे थे। जिसको लेकर सालिगराम ने उलाहना दिया था इस पर कुछ कहासुनी हो गयी थी। उसी समय गुड्डू राठौर ने धमकी दी थी कि यहां से भाग जाओ वर्ना जिंदा नहीं बचोगे। लेकिन उन्हें इस बात का अंदेशा नहीं था कि जरा सी बात पर गुड्डू राठौर उसकी हत्या कर देगा।
एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि हत्यारोपी ने कहासुनी के बाद सालिगराम के सिर और चेहरे पर बांके से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।