रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता
हरदोई।विकासखंड कछौना के अंतर्गत ग्राम कहली में निर्माणाधीन घर/मकान की मंगलवार अपराह्न दीवार गिरने से 21 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बताते चलें विकास कछौना के ग्राम कहली में दिलीप जायसवाल निवासी ग्राम कहली थाना कासिमपुर का मकान निर्माण अधीन है। शुक्रवार की अपराह्न अचानक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से छात्र अमन जयसवाल पुत्र दिलीप जायसवाल निवासी ग्राम कहली थाना कासिमपुर दीवार के मलबे में दबने से मैके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार जब दीवार गिरी तब अमन जयसवाल उसी के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान वह दीवार की चपेट में आ गए। जिससे दीवार के मलबे में दबने से उनकी मृत्यु हो गई। मृतक छात्र जय सुभाष डिग्री कॉलेज में बीएससी का छात्र था। परिजनों ने जानकारी के अभाव में बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया है। इस हृदय विदारक घटना से गांव में मातम छा गया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।