हरदोई। मझिला थाना क्षेत्र के भोखवा पुरवा मजरा ढकिया तिगावां मैं नशे के आदि एक व्यक्ति ने पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है महिला थाना क्षेत्र के ग्राम भोखवा पुरवा मजरा ढ़किया तिगावां निवासी जयसिंह पुत्र नत्थू लाल के अनुसार उसका भाई शिवप्रकाश 26 वर्ष पुत्र नत्थू लाल शराब पीने का लती था। जय सिंह के अनुसार 25 दिसंबर की रात्रि में वह गायब हो गया। उसे काफी तलाश किया गया परंतु उसका पता नहीं चला। सुबह गांव के निकट एक पाकड़ के पेड़ में उसका शव लटका हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंचे उसके भाई ने शव की पहचान की। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।