हरदोई।कुबेर लाल जन सेवा संस्थान के माध्यम से क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ मिनी स्टेडियम अहिरौरी ब्लॉक के सामने 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्रारंभ हुआ।
प्रतियोगिता में खेल में कबड्डी,खो-खो,क्रिकेट , कबड्डी आदि खेल होंगे। कुबेर लाल जन सेवा संस्थान के माध्यम से यह क्रीडा समाज में एक नैतिक भावना और खेल को उत्साहवर्धन देने के उद्देश्य से की जा रही है। संस्थान संस्थापिका निरमा देवी के नेतृत्व में खेल का आयोजन प्रारंभ हुआ।तीन दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ समाज के प्रमुख चिकित्सक डॉ. सी पी कटियार ने दीप प्रज्ज्वलित कर रिबन काटकर किया। पुरस्कार वितरण में गीता शुक्ला टीएन किड्स जोन द्वारा किया गया।बालिकाओ में खो खो कस्तूरबा अहिरोरी एवम यू पी एस अहिरोरी के बीच हुआ।जिसमे विजेता टीम कस्तूरबा अहिरोरी को विजेता घोषित किया गया।जिसमे साक्षी गुलशन शमा सिमी हंसमुखी नेहा सौम्या ने कुशल पूर्वक खेला।इसी क्रम में कबड्डी में अटवा टीम एवं धूरा अहिरोरी ने हिस्सा लिया। इसके बाद हरदोई और इटोली ने कबड्डी का ओपन प्रदर्शन किया। जिसमें हरदोई ने विजय प्राप्त की इस टीम ने विजई हासिल की । कबड्डी विजेता टीम में अंकित सिंह बालकृष्ण श्रीकांत प्रभात कुमार एस्तियाक अहमद, सार्थक शुक्ला प्रवीण,सलीम शेख ,बाथम को निरमा देवी द्वारा शील्ड एवम 2100 की राशि भी दी गई ।उपरोक्त में खो खो में विजेंद्र विक्रम ब्लॉक व्यायाम शिक्षक,धर्मेंद्र शर्मा गोवर्धन पूर , सचिन कुमार , गोपार अटवा कटिईया से एवम कबड्डी में निर्णायक देवेंद्र कुमार करीम नगर जलालपुर,सुमित कुमार अकबरपुर सौरभ कुमार सारीपुर हीरालाल रहे।प्रथम दिवसीय प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से अपूर्व माहेश्वरी, गीता शुक्ला , अर्जुन सिंह चंदेल मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह चंदेल , सुनील बाजपेई, रजनीश वर्मा , काजल गुप्ता, नितिन गुप्ता अमित गुप्ता सुमित श्रीवास्तव एवम कुबेर लाल जन सेवा संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।