हरदोई।कोतवाली शहर क्षेत्र के सदर बाजार में सिनेमा रोड पर दोपहर करीब डेढ़ बजे बाजार आई दो महिलाओं को दो शातिर युवक ने सम्मोहित किया और फिर उनका बैग लेकर चंपत हो गए, जब महिलाओं को यह पता चला कि उनका बैग उनके हाथ नहीं है तो तुरंत घर वालों को सूचित किया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस में जहां शुरू की है। घटना के बाद पूरे बाजार में सनसनी फैली हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगली पुरवा निवासी अखिलेश सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह अपनी बहू भूमिका सिंह के साथ सदर बाजार खरीदारी करने आई थी, करीब डेढ़ बजे दोनों जब खरीदारी करके घर वापस जाने वाली थी तभी दो युवक उनके पास आए और उनसे जादू टोना की कोई बात कहने लगे और इसी दौरान एक युवक ने पूर्णिमा सिंह के हाथ में पड़ा बैग ले लिया और चंपत हो गए।
जब बहू भूमिका सिंह ने जब देखा कि उनकी सास के पास बैग नहीं है तो उन्होंने उनको उनसे पूछा कि बैग कहां गया तो उन्होंने कहा कि मैं तो मैं शायद उनको दे दिया है। इसके बाद उनको एहसास हुआ कि उनके साथ टप्पेबाजी हो गई है। इसकी सूचना उन्होंने परिवार वालों को सूचना दी, परिवार वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में शहर पुलिस व सीओ सिटी अंकित मिश्रा सहित भारी पुलिस वालों के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल करने लगा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।पीड़िता के अनुसार बैग में सोने के जेवर मोबाइल व कोई नगरी रखी हुई थी जिसकी कीमत करीब दो लाख होगी।