हरदोई।कांग्रेस कार्यालय पर शाहाबाद लोक सभा से 4 बार सांसद और 2 बार विधायक रहे स्व. ठा. धर्मगज सिंह सोमवंशी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेसजनों द्वारा उन्हें पुष्पांजली अर्पित की गई।एवं विचागोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचागोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि धर्मगज सिंह बाबू जी का सामाजिक और धार्मिक योगदान आज भी प्रासंगिक है।उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।हरदोई की राजनीति में पितामह कहे जाने वाले बाबू जी ने तमाम युवाओं को राजनीति में स्थापित किया जो आज भी महत्वपूर्ण स्थान पर है।उन्होंने सनातन धर्म इंटर कालेज, वैदिक विद्यालय, की स्थापना की।मोहलिया स्थिति अपने आवास पर उन्होंने भव्य मंदिर बनवाया था जिसमें आज भी गायत्री महायज्ञ हर वर्ष होता है।शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि बाबू जी धर्मगज सिंह के राजनीति जीवन में रंजिश और भेदभाव से दूर रहा।उनका व्यवहार न्यायप्रिय और मानवीयता से भरा हुआ था।जिला उपाध्यक्ष डॉ अजीमुश्शान ने कहा कि मौजूदा समय की राजनीति में धर्मगज सिंह बाबू जी की कमी हम सभी को महसूस होती है।उन्होंने उच्च स्तरीय राजनैतिक मूल्यों को स्थापित किया जिनका पालन हम सभी को करना चाहिए।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित, जिला महासचिव शशिबाला वर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव, जिला महासचिव राजेश पाण्डेय, जिला सचिव इस्लाम गाजी, शहर कोषाध्यक्ष महताब अहमद, शहर महासचिव भुवनेश प्रताप सिंह, हरियावां ब्लॉक उपाध्यक्ष मोरध्वज, शहर महासचिव सर्वेश कुशवाहा, अनिल कुमार, मदनपाल, मुनेश्वर यादव, अनूप दीक्षित, विष्णु, अहीरोरी ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, बावन ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह, सुरसा ब्लॉक अध्यक्ष अजय शुक्ला, आदि साथी मौजूद रहे।