हरदोई।एसपी केशव चन्द गोस्वामी द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाडा अभियान के अन्तर्गत शाम 7 बजे कोतवाली शहर क्षेत्र के लखनऊ चुंगी पर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर यातायात नियमों के संबंध में जागरुक किया गया।
एसपी ने वाहन चलोकों से कहा कि सडक सुरक्षा पखवाडा अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों के विषय मे जागरूक करना है और आप लोग दो पहिया वाहन बिना हेलमेट ना चलाये, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाएं, और, नशे की हालत में भी वाहन नहीं चालये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर, प्रभारी निरीक्षक यातायात व थानाध्यक्ष महिला थाना सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।