हरदोई की संडीला कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में बंद एक मुजरिम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस की इस लापरवाही को लेकर रात्रि अधिकारी दरोगा ने दो सिपाहियों समेत फरार अभियुक्त के विरुद्ध संडीला कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।
संडीला कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआईआर में संडीला कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया है कि कह रात्रि अधिकारी के रूप में ड्यूटी पर तैनात थे। ड्यूटी का कार्यभार ग्रहण करने के दौरान थाने पर मौजूद माल मुलाजिम को चेक किया गया तो हवालात में एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अभियुक्त मलखान पुत्र छोटेलाल निवासी कुसुमखोर थाना कोतवाली शहर जनपद कन्नौज बंद था। रात्रि गस्त एवं मिलान गस्त का भ्रमण कर वापस जब वह थाने पर आए तो मुलजिम निकालकर बात करते हुए सफाई कराने लगे इसी बीच मुजरिम एक गेट से भागता हुआ दिखाई दिया। सिपाही शिवकुमार से इस विषय की जानकारी की तो शिवकुमार ने बताया कि मलखान भाग गया है।उसे समय पहरे पर सिपाही विजय कुमार मौजूद था।मलखान की काफी तलाश की गई लेकिन नहीं मिला। इस घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक को दी गई। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और फरार मुजरिम की तलाश में जुट गई है।