हरदोई। मल्लावां क्षेत्र में पुलिस ने दो बदमाशों को एनकाउंटर के बाद पकड़ा है। दोनों बदमाश पाली के कपड़ा कारोबारी के अपहरण में वांक्षित थे। शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल विशाल वर्मा के साथ उसके साथ कार में सवार थे लेकिन वहां से भागने में सफल हुए थे।
बता दें कि 19 दिसंबर की शाम पाली थाना क्षेत्र के बारी गांव निवासी कारोबारी रामजी मिश्रा की शाम को दुकान से घर जाते समय अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं द्वारा 20 लाख की फिरौती मांगी गई थी। एसटीएफ और पुलिस ने बदमाशों से मुठभेड़ कर अपहरण रामजी मिश्रा को शुक्रवार को सकुशल बरामद किया था। अपहरण कांड के तीन अभियुक्त फरार चल रहे थे। ऐसे में मल्लावां पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली की अपहरण कांड के दो बदमाश अपनी सेंट्रो कार से कन्नौज मल्लावां सीमा की तरफ आ रहे हैं।
पुलिस ने मगराहा मोड़ के पास से बदमाशो को ललकारा। कुछ ही देर में मुठभेड़ होने लगी जिसमें शोभित पाठक 30 पुत्र वीरेंद्र पाठक निवासी सतौथा थाना हरपालपुर के सीधे पैर के घुटने में गोली लगी तथा शोभित वर्मा 21 पुत्र पवन वर्मा निवासी बिंद्रा मसौली थाना बाराबंकी के उल्टे पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावा में भर्ती कराया जहां उनका डाक्टरी परीक्षण कराया। एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने बताया की पाली थाना क्षेत्र के रेडीमेड कारोबारी के अपहरण मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। उनके पास से एक सेंट्रो कार व अवैध असलाह भी बरामद किया है।