रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता
हरदोई के बेनीगंज कस्बा में स्थित प्रगति कोचिंग क्लासेस में प्रतिभा सम्मान प्रमाणपत्र व पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर हौसलाअफजाई की। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा आज के युवा कल का बेहतर भविष्य है। इन बच्चों उज्जवल भविष्य संवारने में शिक्षको की अहम भूमिका है। शिक्षकों के मार्गदर्शन में नौनिहालो को भविष्य को नई दिशा मिलती है।
अपने कार्य को ज्यादा से ज्यादा बेहतर करने का प्रयास करें। पुरस्कार के पीछे आपकी बेहतरी तैयारी परिश्रम का फल हैं। राहे यूहीं नहीं मिलती है, उसके लिये कड़ा संघर्ष, ललक, जुजून से मंजिल मिलती है। आज के दौर में पुरुष महिलाएं बराबर कदम से कदम मिलाकर चल रही है। बेटियां क्षेत्र में हर कदम में आगें बढ़कर नाम रोशन कर रही हैं। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।
मुख्य अतिथि डॉ० अंजू बाला के हाथों में मेधावी छात्र-छात्राओं पीयूष कुमार,आयूषी सिंह, शिवम कुमार, नुपुर गुप्ता, आरती कनौजिया, आयुषी सिंह को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया, उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालक शिक्षक अमित कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर संरक्षक शिव मंगलम सिंह, उपसंचालक विनय कुमार सिंह, व्यवस्थापन सुनील कुमार सिंह व प्रबुद्धजनों ने प्रतिभाग किया।