हरदोई। एस एस एन जनकल्याण समिति द्वारा भोजन वितरण श्रंखला को जारी रखते हुए जिला अस्पताल में मरीजों एवं उनके तीमारदारों को शनिवार भोजन के पैकेट दिये गए। चिकित्सालय के आपातकक्ष के निकट जरूरतमन्दों को संस्था के संस्थापक अरविन्द कुमार सिंह एवं उनके सहयोगियों द्वारा भोजन पैकेट दिये गए। श्री सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस भोजन वितरण कार्यक्रम में समाजसेवियों के सहयोग से प्रत्येक शनिवार क़ो भोजन पैकेट की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग मांगलिक अवसरों पर जरूरतमंदों को भोजन दे कर पुण्य के भागी बनना चाहते हैं वे स्वयं उनसे अथवा संस्थान के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर , श्रद्धा मिश्रा मधु कश्यप अजय मिश्र एवं संस्थान से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।