Graminsaharalive

Top News

विकसित भारत संकल्प यात्रा, प्रधानमंत्री मोदी की सार्थक पहल-प्रेमावती

विकसित भारत संकल्प यात्रा, प्रधानमंत्री मोदी की सार्थक पहल-प्रेमावती

हरदोई। देश के कोने-कोने मे सरकारी योजनाओं के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने एवं अंतिम पायदान के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है।

इस अभियान के माध्यम से आम लोगों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ सरकारी सुविधाओं का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती पीके वर्मा ने विकास खंड बावन की ग्राम पंचायत मुजाहिदपुर एवं ग्राम पंचायत रामापुर रहोलिया मे विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर, उन्हें अमृतकाल के पंच प्रण तथा विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने क्षेत्रवासियों को सरकारी योजनाओं से लाभ उठाने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य गांव, गरीब, किसान से लेकर अंतिम पायदान के व्यक्ति तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने का है।

इसी संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारम्भ की गई है। इस संकल्प यात्रा के माध्यम से देश के कोने-कोने मे समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है और लोगों को स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और पीएम आवास योजना सम्बन्धी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।  

इस अवसर पर कार्यक्रम मे विभिन्न विभागों द्वारा जनहित योजनाओं के विधिवत प्रचार प्रसार हेतु स्थापित प्रदर्शनी का अवलोकन कर अध्यक्ष प्रेमावती ने किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों के अन्नप्राशन सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। विकसित भारत यात्रा मे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्य एवं संभावित विकास की जानकारी भी प्रदान की गई। संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष देशदीपक दीक्षित, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अरुणा देवी, खंड विकास अधिकारी डॉ रामप्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी रामकुमार द्विवेदी, ग्राम प्रधान शरद सिंह, ग्राम प्रधान जगदीशपुर श्याम सिंह, ग्राम प्रधान रामनाथ फौजी व् युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष आकाश कुशवाहा सहित भाजपा पदाधिकारी एवं सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!