हरदोई। गरीबो एवं जरूरत मन्दो को सर्दी से बचाव के लिए तहसील प्रशासन सक्रिय हो गया है।जहां एक तरफ अलाव जलाने के साथ साथ कम्बल वितरित कर लोगो को ठंड से निजात दिलाने का कार्य जारी है वहीं एसडीएम ने सम्बन्धित राजस्व गांवो में जरूरतमंद गरीबों को चिन्हित कर सूची बनाने के लेखपाल व राजस्व कर्मियों को निर्देश दिए हैं
बताते चलें कि सवायजपुर तहसील प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र में 13 व नगरीय क्षेत्र में 10 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था मुकम्मल कर दी है।साथ ही अब तक तहसील प्रशासन ने क्षेत्र के एक हजार गरीब व जरूरतमन्दों को कम्बल वितरित कर उनको ठंड से निजात दिलाने का काम किया है।एसडीएम डॉक्टर अरुणिमा श्री वास्तव ने बताया कि अलाव के लिए 50 हजार की धनराशि उपलब्ध कराई गई है।हालांकि तहसील प्रशासन सर्दी से बचाव के लिए निरंतर अलाव जलवा रहा है ।तथा एक हजार जरूरतमन्दों को कम्बल वितरित किये जा चुके हैं।उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र में गरीबो एवं जरूरतमन्दों को कम्बल उपलब्ध कराने के लिए राजस्व लेखपाल व निरीक्षकों को चिन्हित कर लोगो की सूची बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।