हरदोई।सांडी ब्लॉक के गांव भानापुर के संविलियन विद्यालय में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री कृष्ण कश्यप ने जरूरतमंदों को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किए ।
प्रधान प्रतिनिधि ने गुरुवार को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। साथ ही कार्यक्रम के दौरान पूर्व बीजेपी अध्यक्ष श्री कृष्ण कश्यप ने कहा कि हर किसी को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी गरीब भूखा ना रहे। सर्दी से बचाव के लिए भी जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
इस मौके पर राजीव रंजन मिश्र, राजपाल सिंह, केपी सिंह, रजनीश त्रिपाठी, रामशंकर कश्यप समेत तमाम लोग रहे।