हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसवा निवासी एक व्यक्ति को फायरिंग करके दहशत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जिसे जेल भेजा गया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसवा निवासी केवल सिंह यादव पुत्र हंसराम यादव ने बीती रात गाय भगाने को लेकर हुए विवाद के कारण गांव के ही एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी थी। आरोपी के खिलाफ शाहाबाद कोतवाली में धारा 307/ 504/ 506 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को तमंचा सहित गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।