Graminsaharalive

Top News

जे के पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का रंगारंग समापन,एसडीएम ने प्रदर्शनी को सराहा

जे के पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का रंगारंग समापन,एसडीएम ने प्रदर्शनी को सराहा

हरदोई। जे के पब्लिक स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का आखिरी दिन रंगा-रंग प्रस्तुतियों और उत्साह से भरा हुआ रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्य अतिथि एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। विज्ञान, साहित्य एवं कला प्रदर्शनियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। जनपद के कई दूसरे स्कूलों के छात्र भी प्रदर्शनी को देखने पहुंचे। 

 रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज, गंगा देवी इंटर कॉलेज, सीएसएन, बाल विहार समेत अन्य स्कूलों के बच्चों ने विशेष रूप से विज्ञान एवं कला प्रदर्शनियों में खासी रुचि दिखाई। विज्ञान की प्रदर्शनियों में चंद्रयान, खेती की उन्नत तकनीक ,नदी एवं समुद्र की सफाई करने वाली रोबोटिक मशीन समेत कई वैज्ञानिक मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया। स्कूल के छात्रों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ दर्शकों को अपने मॉडल और उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। वहीं हिंदी, अंग्रेज़ी साहित्य, इतिहास एवं भूगोल से संबंधित प्रदर्शनियों ने भी आगंतुकों को अपनी ओर खींचा।

कला प्रदर्शनी में भी दर्शकों को बच्चों द्वारा बनाई गई  पेन्टिंग, स्केचिंग, ज्वेलरी आर्ट और कबाड़ से जुगाड़ के अनेकों मॉडल देखने को मिले, जिन्हें सभी ने खूब सराहा। यहां बोन्ज़ाई की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी, जहां सुंदर तरीके से सजाए गए पेड़ पौधों ने बागवानी में रुचि रखने वालों को मन मोहा।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में काजल शुक्ला,काव्या त्रिवेदी, अनुष्का गुप्ता, आंचल सिंह, अंकिता तिवारी,अनाहिता द्विवेदी, अंशिका वर्मा,संगम राज, अनुष्का वर्मा  एवं अन्य बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियां दीं। जे के पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजीव मोहन अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अरुणोश वाजपेयी, आरती गौड़, पंकज गुप्ता, संजीव दीक्षित, रागिनी दीक्षित, डॉ. अभय जैन, अविनाश मिश्र, अनुराधा मिश्रा, पारुल दीक्षित, बी.डी. शुक्ला, अनिल श्रीवास्तव,आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!