Graminsaharalive

Top News

सम्पूर्ण जनकल्याण ही मोदी की गारण्टी का उद्देश्य है : सांसद

सम्पूर्ण जनकल्याण ही मोदी की गारण्टी का उद्देश्य<em> </em>है<em> : </em>सांसद

हरदोई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में सदर सांसद जयप्रकाश ने बावन ब्लॉक की ग्राम पंचायत पुरोरी पहुंचकर लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने केंद्र/राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से शुरू की गई जनकल्याण योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने और इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे सांसद जयप्रकाश ने सर्वप्रथम सरकार द्वारा संचालित बिभिन्न योजनाओं के लगे स्टालों का जायजा लेते हुए जानकारी ली। तत्पश्चात मंच पर जाकर सरकारी योजनाओं से लाभ पाने वाले लाभार्थियों को सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।
इस दौरान सांसद ने कहा सरकार की प्रमुख योजनाओं को सभी तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के जरिए सुनिश्चित किया जा रहा है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे। सांसद ने जनसमूह को संबोधित करते हुए ‘मोदी की गारंटी’ का भरोसा देते हुए कहा कि सभी को पक्का मकान,शौचालय, निःशुल्क इलाज, निःशुल्क राशन, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन,पीएम किसान सम्मान निधि,पीएम स्वनिधि योजना आदि के तहत मिलने वाले लाभ का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण जनकल्याण ही मोदी की गारण्टी का उद्देश्य है। इसके उपरांत सांसद ने कई बच्चो का अन्नप्राशन भी कराया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नंद किशोर कृषि उपनिदेशक डॉ रामप्रकाश खंड विकास अधिकारी डॉ विनीत तिवारी प्रमोद सिंह प्रधान पुरोरी प्रदीप पाठक अरुणेश प्रताप सिंह जितेंद्र सिंह वीरेश कुमार अमित वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी आर के द्विवेदी समस्त विभाग के अधिकारी व समस्त मंडल के कार्यकर्ता आदि तमाम लोग मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!