मल्लावां (हरदोई) कोतवाली क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में धावा बोलकर लाखों के गहने व नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने के बाद गांव में हड़कंप बच गया ।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की है। आपको बतादे कोतवाली क्षेत्र के गांव नेवादा परस निवासी सूरज तिवारी पुत्र अनिल तिवारी ने कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके घर में रविवार की देर रात अज्ञात चोर घर में घुसकर तिजोरी में रखे एक सोने का हार ,मांग बेदी, झुमकी, नथुनी, अंगूठी,चार जोड़ी पायल, कमर पेटी, दो एंड्राइड मोबाइल व चार हजार की नगदी चोर लेकर फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी सुबह हुई तो गांव में हड़कंप मच गया।घटना की जानकारी पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। वही पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।