पाली। क्षेत्र के कछेलिया गावं में गेंहू की फसल की रखवाली खेत गए एक किसान को आवारा सांड़ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
बताया जा रहा है कि पाली थाने के कछेलिया निवासी राजेश्वर गुप्ता खेतीबड़ी करते है। सुबह 10 बजे राजेश्वर खेत मेवगेंहू की फसल की रखवाली करने गए थे। देर शाम तक जव वह घर वापस नही आए तो परिजनों ने खोजनीज शुरू की। जिसके बाद उनका सब खेत के पास झाड़ियों में खून से लथपथ मृत मिला। जानकारी होते हो ग्रामीणो की भीड़ जमा हो गई। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों के मुताबिक खेतो की तरफ एक सांड लगता है जो कई किसानों को हमला करके घायल भी कर चुका है। उसी ने राजेश्वर को पटक कर मार डाला।। पाली इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राय ने शव बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाकर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।