हरदोई।जिले के ए पी एस इन्टर कालेज मे ब्लाक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक अरविन्द कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनोज दीक्षित द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्कूल के प्रबंधक अरविंद कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल-कूद से हमारा समग्र एवं संतुलित विकास होता है। इससे हमारा सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक मनोबल भी ऊंचा होता है। आप सभी प्रतिभागी सच्ची खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से खेलें। सभी प्रतिभागियों ने खेल की गरिमा के लिए एक सच्चे खिलाड़ी की भावना से खेलने का संकल्प लिया। इस खेल-कूद प्रतियोगिता में जूनियर सेक्शन के बच्चों के लिए मेढ़क दौड़, म्यूजिकल बॉल, बैलून फोड़ना, दौड़, लम्बी दौड़, बॉल थ्रो, , बास्केट बॉल थ्रो इत्यादि खेल के आयोजन किए गए थे। के साथ ही अन्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक अरविंद कुमार द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त छात्र / छात्राओं को शील्ड प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया कार्यक्रम का समापन खंड विकास अधिकारी विजय नारायण द्वारा किया गया इस मौके पर प्रबंधक अरविंद कुमार द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।