हरदोई । बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए 21 तारीख को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रक्रिया के दूसरे चरण में शनिवार को एल्डर कमेटी के चेयरमैन मनोहरलाल पाल एवं सदस्य इंद्रेश्वर नाथ गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, गिरीश चंद्र मिश्रा एवं श्रीकृष्ण राजवंशी की टीम ने दाखिल हुए नामांकन पत्रों की गहनता से जांच की। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद पर उपेंद्र कुमार मिश्र का नामांकन पत्र एल्डर कमेटी ने खारिज कर दिया। इसी पद पर चुनाव मैदान छोड़ने का निर्णय लेकर अन्य प्रत्याशी उत्कर्ष मिश्रा द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया गया। जिसके चलते अब इस पद पर देवेन्द्र सिंह का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। नामांकन पत्रों की जांच एवं वापसी के बाद विभिन्न पदों पर कुल 62 प्रत्याशी बचे जिनके भाग्य का निर्णय मतदाता करेंगे। मतदान 21 दिसम्बर को एवं मतगणना 22 तारीख को होगी।