हरदोई में जेके पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में अभिरंग के बैनर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम राष्ट्रप्रेम, बन्धुत्व, संस्कार और मनोरंजन पर आधारित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ आईएएस अवनीश अवस्थी, जिलाधिकारी एमपी सिंह व पुलिस अधीक्षक के सी गोस्वामी ने फीता काटकर एवं श्री गणेश के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
विशेष अतिथि के रूप में भूपेन्द्र पाण्डेय व वीरेन्द्र सिंह सिसोदिया शामिल रहे। अतिथियों को बुके और स्मृतिचिन्ह भेंट कर स्कूल के प्रबन्धक राजीव मोहन अवस्थी ने सम्मानित किया। विद्यार्थियों की सधी हुई प्रस्तुतियों ने दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को बार बार तालियां बजाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी आईएएस ने ने कहा कि छात्रों को इस प्रकार से शिक्षित किया जाना चाहिए कि उनमें सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना अंकुरित हो सके जिससे छात्र जीवन के बाद वे समाज और राष्ट्र हितों के साथ जीवन यापन कर सकें। शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए कि वह बोझ न लगे बल्कि वह छात्र की अभिरुचि बन जाये।
उन्होंने कहा कि शिक्षा वस्तुतः व्यक्ति और उसके व्यक्तित्व का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं जिस भी विधालय में जाता हूँ वहां के छात्रों से संवाद अवश्य करता हूँ। इससे मुझे आत्म संतोष प्राप्त होता है। कार्यक्रम का संचालन विधालय की शिक्षिका शुभा दीक्षित ने किया,उन्होंने नारी शक्ति पर कविता पाठ किया। प्रस्तुतियों के क्रम में छात्रा राधा, सुनिधि, काव्या, सोनाली, अदिति, अंकिता, स्वाति, अनाया व अनुष्का ने नृत्य प्रस्तुत किया। छात्राओं ने पद्मश्री मालिनी अवस्थी के लोकगीतों पर आधारिक लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शको की तालियां बटोरी।छात्रा अनाहिता द्विवेदी ने एकल नृत्य, अवनी जैन ने वीणावादन प्रस्तुत किया। ‘तू झूम’ गीत की प्रस्तुति पर अंकिता, सोनम, आयुषी व काजल ने नृत्य से समां बांध दिया।
इस मौके पर विविध विषयों पर आधारित आर्ट गैलरी सजाई गयी जिसमे अंग्रेजी विषय पर कार्तिकेय तिवारी, सृष्टि, राज श्रीवास्तव और हिन्दी विषय पर आर्यन मिश्रा, काव्या सिंह, विज्ञान विषय पर सानिया, आर्शीवाद पाण्डेय, वैभव वर्मा, ने प्रासंगिक प्रस्तुतियां दी।
आर्ट गैलरी में सामाजिक विज्ञान, गणित विषय पर आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गयी।कार्यक्रम में बनाई गयी मनमोहक रंगोलियों ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया. विद्यालय प्रबन्धक राजीव मोहन ने सभी का आभार व्यक्त किया।