Graminsaharalive

Top News

ऋण जमा न करने पर किसान की 10 बीघा भूमि कुर्क

ऋण जमा न करने पर किसान की 10 बीघा भूमि कुर्क

पाली। बैंक ऑफ इंडिया की शाखा रूपापुर से लोन लेकर उसकी राशि को जमा न करना सरायं राघव के एक किसान पर भारी पड़ गया। गुरुवार को राजस्व कर्मियों ने किसान की 10 बीघा भूमि को कुर्क कर उस पर लाल झंडी लगा दी है।
रूपापुर शाखा प्रबंधक रणधीर पाल ने गुरुवार को नायाब तहसीलदार यशवंत सिंह, संग्रह अमीन नीरज दीक्षित, लेखपाल सुशील कुमार, सुनील यादव, प्रमोद यादव के साथ सरांय राघव गांव पहुंचकर किसान राम खिलावन सिंह की बंधक भूमि पर लाल झंडी लगाकर कुर्क करने की कार्यवाई की है। राम खिलावन पर बैंक का 5 लाख 13 हजार 379 रुपया और उसका ब्याज बकाया है। शाखा प्रबंधक ने बताया राम खिलावन को बकाया जमा करने की चेतावनी दी गई थी,लेकिन उनके द्वारा बकाया जमा नही किया गया। उसी के तहत यह कार्रवाई हुई है। संग्रह अमीन ने बताया कि कुर्की की कार्रवाई के बाद खतौनी में अंकन की कार्रवाई गतिमान है। समय पर बैंक का बकाया जमा कर दिया जाता है तो नीलामी नही होगी। अन्यथा भूमि नीलाम कर कर बैंक वसूली करने पर बाध्य होगा। वहीं पाली, बाबरपुर पचरैया के बकायदारों को भी बकाया जमा करने की चेतावनी दी गई है। राजस्व व बैंक की इस कार्यवाई के बाद बकायेदारों में खलबली मची है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!