लखनऊ। बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर होटल में भारी पुलिस बल ने छापा मारा। होटल की तलाशी में अंदर 10 जोड़े मिले। पूछताछ में सभी डिग्री और मैनेजमेंट कॉलेजों के छात्र-छात्राएं निकले, जो कॉलेज टाइम में मौजूद थे। पुलिस ने काउंसलरों को बुलाकर सभी को समझाया और अभिभावकों को भी आगाह किया। पुलिस ने होटल में कोई अवांछनीय गतिविधि नहीं होने के कड़े निर्देश दिए हैं।
सफदरगंज थाना क्षेत्र में बरियारपुर गांव के पास हाईवे पर गीता होटल एवं रेस्टोरेंट है। पुलिस अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी कि इसमें देह व्यापार होता है। एसपी के निर्देश पर सीओ सदर सुमित त्रिपाठी, महिला थानाध्यक्ष, एनजीओ की महिला काउंसलरों की टीम ने बुधवार दोपहर अचानक होटल में छापा मारा। पुलिस ने होटल के कमरों को खुलवाया तो करीब 10 कपल मिले। होटल के रजिस्टर पर सभी का नाम, पता अंकित था। पता लगा कि सभी युवक व युवतियां 18 से 21 साल की उम्र के हैं और छात्र-छात्राएं हैं। इन लोगों ने होटल में अलग-अलग कमरा बुक कराया था। पुलिस ने कमरों के अंदर इस बात की ताकीद की कि कहीं कोई वीडियो रिकॉर्डिंग तो नहीं हो रही। पुलिस सभी को साथ ले गई और काउंसलरों के माध्यम से समझाया गया। उन्हें बताया कि गया कि ऐसी जगहों पर जाने के क्या नुकसान हो सकते हैं। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी बालिग हैं इसलिए छोड़ दिया गया है। होटल व ढाबों में ऐसी गतिविधियों को लेकर पुलिस लगातार अभियान चलाएगी। सीओ सिटी के कार्यालय में हाइवे किनारे स्थित होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट मालिकों व प्रबंधकों के साथ पुलिस ने बैठक की। सीओ डॉ. बीनू सिंह ने सभी से सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर कई निर्देश जारी किए। सीओ ने कहा कि होटलों-ढाबों के बाहर सड़क पर वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। इसलिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था कर ली जाए। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त कैमरे लगाएं ताकि वाहन की नंबर प्लेट पढ़ी जा सके।