हरदोई।कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक हुई। बैठक में डीएम ने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए।
डीएम ने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में भूतपूर्व सैनिकों के साथ नियमित बैठक की जाए। 16 दिसम्बर को विजय दिवस में कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। बैठक में पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याएं रखी जिनके निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ओपी मिश्रा व भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।